ग्राम दलोता को पंचायत बनाने की मांग
ग्राम दलोता को पंचायत बनाने की मांग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम दलोता के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व झुन्झुनू जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अलग से पंचायत बनाने की मांग की है समाजसेवी अनिल शर्मा दलोता ने बताया कि दलोता राजस्व गांव ठाठवाडी पंचायत के अधीन आता है। जो चार गांवों की पंचायत है। यदि ग्राम मुकुंदपुरा और दलोता को मिलाकर अलग पंचायत बना दी जावे तो जनता को बहुत लाभ होगा। दोनों गांवों के मिलाने से 3 हजार की आबादी होती है।
राजस्व गांव आबादी के हिसाब से बड़ा गांव है। दलोंता ग्राम पंचायत बनने के सभी नियम पूरे कर रही है, जो राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किए गए हैं। आमजन की भावनाओं व उनके सामने होने वाली समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले पंचायत पुनर्गठन में दलोंता को ठाठवाडी पंचायत से हटाकर अलग पंचायत बनाया जाए।