[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में नए स्वास्थ्य भवन को लेकर विवाद:खेल मैदान पर निर्माण का किया विरोध, धर्मशाला में हो रहा संचालन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में नए स्वास्थ्य भवन को लेकर विवाद:खेल मैदान पर निर्माण का किया विरोध, धर्मशाला में हो रहा संचालन

सिंघाना में नए स्वास्थ्य भवन को लेकर विवाद:खेल मैदान पर निर्माण का किया विरोध, धर्मशाला में हो रहा संचालन

सिंघाना : सिंघाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल के खेल मैदान में अस्पताल की नींव खोदने का विरोध किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जमीन स्कूल के नाम पर रजिस्टर्ड है और यहां खेल मैदान है।

वर्तमान में सिंघाना का राजकीय अस्पताल एक धर्मशाला में चल रहा है। अपना भवन न होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पा रहा है और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए पिछले साल अप्रैल में तत्कालीन जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने गुजरवास के पास पहाड़ी में एक हेक्टेयर भूमि आवंटित करने के आदेश दिए थे। राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 5.22 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत कर दी थी।

विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार बजरंग जाखड़ ने स्पष्ट किया कि स्कूल के नाम जो पट्टा है वह अवैध है और खेल मैदान सरकारी भूमि पर बना हुआ है। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में सिंघाना चेयरमैन विजय पाण्डे, कैलाश पाण्डे, राजेश जैदिया, डॉ. सुमेर सैनी, राधेश्याम पंवार, महेश चौधरी, सज्जन टेलर, नरेश चौधरी, विक्की मीणा, वाइस चेयरमैन विक्रमसिंह, पार्षद हेमंत शर्मा, पार्षद राजेश मीणा, धर्मपाल सैनी, संजय शर्मा, नगेन्द्र तिवाड़ी, सुरेश शर्मा, मुकेश सैनी, रविदत्त रॉकी, मुकेश भार्गव, बजरंगलाल, संदीप कुमावत सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्रामीण अस्पताल भवन के निर्माण के लिए वैकल्पिक स्थान की मांग पर अड़े हुए हैं।

नतीजा अभी अनिश्चित

फिलहाल यह विवाद सुलझ नहीं पाया है और अस्पताल के निर्माण के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे, यह प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीण इस संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर से मिलेंगे तथा दूसरी तरफ ग्रामीण एक बैठक का आयोजन कर आगे की रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे।

इनका कहना है –

सिंघाना राउमा विद्यालय स्कूल का खेल मैदान गुर्जरवास पंचायत में स्थित है, जिसका पट्टा 18 मई 1972 को सरपंच द्वारा स्कूल को दिया गया था। अब इस मैदान को अस्पताल के लिए आवंटित करना गलत है। यह भूमि सरकारी स्कूल का खेल मैदान है, और हमने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।

नीलिमा यादव, सीबीईओ सिंघाना।

स्कूल खेल मैदान का पट्टा तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रड नहीं है। जिस कारण पट्टा अवैध है तथा स्कूल खेल मैदान सरकारी भूमि पर स्थित है। इस कारण यह भूमि अस्पताल भवन के लिए आवंटित कर दी गई है।

-बजरंग जाखड़, तहसीलदार बुहाना।

काफी वर्षो से बच्चें इस खेल मैदान में खेलते आ रहे हैं। दूसरी जगह ऐसा कोई खेल मैदान नहीं है। हम अस्पताल भवन निर्माण का विरोध नहीं कर रहे है, लेकिन स्कूल खेल मैदान में अस्पताल भवन नहीं बनाया जाए। अन्य जगह पर अस्पताल भवन बनाया जाए।

– विजय पाण्डे, चेयरमैन नगरपालिका सिंघाना।

प्रशासन ने किया विरोध का सामना

विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार बजरंग जाखड़ सहित पटवारी मण्डल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार जाखड़ ने बताया कि स्कूल खेल मैदान के लिए दिया गया पट्टा अवधी पार है तथा तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रड भी नहीं है। इस कारण पट्टा अवैध है। उन्होंने बताया कि यह भूमि सरकारी जमीन पर स्थित है और अस्पताल के लिए आवंटित की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अस्पताल का निर्माण वहीं होने दिया जाए और स्कूल के खेल मैदान के लिए वैकल्पिक भूमि आवंटित करवाई जाएगी। हालांकि, ग्रामीण इस पर सहमत नहीं हुए और स्कूल खेल मैदान पर अस्पताल भवन का निर्माण न करने की अपनी मांग पर अड़े रहे।

Related Articles