[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंदिर में घुसकर दानपात्र तोड़ा, CCTV में कैद हुई वारदात:दो चोरों ले गए चढ़ावे की रकम; गुढ़ागौड़जी के बाबा गंगानाथ आश्रम की घटना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मंदिर में घुसकर दानपात्र तोड़ा, CCTV में कैद हुई वारदात:दो चोरों ले गए चढ़ावे की रकम; गुढ़ागौड़जी के बाबा गंगानाथ आश्रम की घटना

मंदिर में घुसकर दानपात्र तोड़ा, CCTV में कैद हुई वारदात:दो चोरों ले गए चढ़ावे की रकम; गुढ़ागौड़जी के बाबा गंगानाथ आश्रम की घटना

झुंझुनूं : झुंझुनूं में दो चोरों ने मंदिर नें घुसकर दानपात्र तोड़ा और चढ़ावे की रकम समेटकर फरार हो गए। उनकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के दुडिया गांव के पन्द्रोहड़ी जोहड़ी में स्थित बाबा गंगानाथ आश्रम के मंदिर में हुई।

दुडिया निवासी नरपत सिंह ने गुढ़ागौड़जी थाना मेंं रिपोर्ट दी। बताया- रविवार सुबह पुजारी शुभम मंदिर आया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दानपात्र का ताला भी टूटा हुआ था। शुभम ने हमें सूचना दी। हमने मंदिर पहुंचकर सीसीटीवी चेक किए तो शनिवार रात 2ः30 बजे दो नकाबपोश चोर मंदिर परिसर मेंं घुसते दिखे।

सीसीटीवी में वे दोनों दानपात्र से पैसे चुराते हुए दिखे। रकम चुराकर उन्होंने एक थैले में डाली और फरार हो गए। दानपात्र में 25 से 30 हजार रुपए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles