सरस डेयरी की अनूठी पहल:चिड़ावा में फ्री में होगी दूध की जांच; कल पिलानी में होगा आयोजन
सरस डेयरी की अनूठी पहल:चिड़ावा में फ्री में होगी दूध की जांच; कल पिलानी में होगा आयोजन

चिड़ावा : सीकर के पलसाना स्थित सरस डेयरी ने चिड़ावा में ‘दूध का दूध पानी का पानी’ अभियान के तहत निशुल्क दूध जांच शिविर का आयोजन किया। सुबह 8:30 से 11 बजे तक चले इस शिविर में उपभोक्ताओं ने दूध की गुणवत्ता जांच कराई। शिविर में सीकर और झुंझुनू जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड, पलसाना के विशेषज्ञों की टीम मौजूद रही। टीम में गुण नियंत्रण प्रभारी पंकज कुमावत, विपणन प्रभारी अखिलेश मिश्रा और केमिस्ट मुकेश कुमार सैनी समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल थे। डेयरी प्रबंधन ने बताया कि कल पिलानी में भी इसी तरह का शिविर लगाया जाएगा। यह पहल दूध की शुद्धता सुनिश्चित करने और उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।