[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डाकघर में बायोमेट्रिक से 5000 रुपए तक निकाल सकेंगे उपभोक्ता:फार्म भरने की नहीं होगी जरूरत; फिंगर प्रिंट से होगा काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डाकघर में बायोमेट्रिक से 5000 रुपए तक निकाल सकेंगे उपभोक्ता:फार्म भरने की नहीं होगी जरूरत; फिंगर प्रिंट से होगा काम

डाकघर में बायोमेट्रिक से 5000 रुपए तक निकाल सकेंगे उपभोक्ता:फार्म भरने की नहीं होगी जरूरत; फिंगर प्रिंट से होगा काम

झुंझुनूं : झुंझुनूं में उपभोक्ता डाकघर में बायोमेट्रिक से 5 हजार रुपए तक का लेनदेन कर सकेंगे। फार्म भी नहीं भरना पडे़गा। डाक विभाग ने आधार बायोमेट्रिक से डाकघर बचत बैंक खाते खोलने और लेनदेन की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी प्रक्रिया शुरू की है।

झुंझुनूं डाक अधीक्षक बीडी गोरानी ने बताया- डाक विभाग ने डाकघर बचत खाते के लिए ई-केवाईसी सुविधा 6 जनवरी से शुरू कर दी है। इस सुविधा के तहत खाताधारियों को ई केवाईसी के लिए आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति लाने की जरूरत नहीं होगी। न ही उन्हें आधार और पेन नंबर भरना पड़ेगा।

आधार प्रमाणीकरण के लिए डाकघर के बायोमेट्रिक डिवाइस पर सिर्फ फिंगर प्रिंट देना होगा। वहीं एक पेज का सहमति पत्र जिसमें ग्राहक का हस्ताक्षर होगा उसे देना होगा। लोगों की सुविधा के लिए डाक विभाग पेपरलेस ई केवाईसी, आधार की प्रमाणिकता के आधार पर पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (पीओएसबी) खाता खोलने और लेन-देन की सुविधा ला रही है।

झुंझुनूं मंडल के 50 डाकघरों में यह सुविधा शुरू की गई है। बाकी जगह जल्द ही शुरू हो जाएगी।

इसके तहत नए ग्राहकों के लिए सिंगल सेविंग अकाउंट खोले जाएंगे। पुराने ग्राहकों का ई-केवाईसी भी अपडेट किया जाएगा। ई-केवाईसी की प्रक्रिया पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के 12 प्रधान डाकघरों और 2 उप डाकघरों में शुरू की गई थी लेकिन अब पूरे भारत में लागू हो गई है। देश के सभी डाकघरों में इसके तहत नए सिंगल बचत खाते खोले जाएंगे।

वहीं पुराने खाताधारकों को भी ई-केवाईसी से जोड़ा जाएगा। यह सुविधा असाक्षर ग्राहकों के लिए अच्छी साबित होगी क्योंकि उनको फार्म भरना नहीं आता जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आधार बायोमेट्रिक से प्रक्रिया सुरक्षित है।

Related Articles