[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में मोहर्रम की तैयारियों में जुटा मुस्लिम समाज:कल होगी ‘कत्ल की रात’, कब्रिस्तान में ताजिए होंगे सुपुर्द-ए-खाक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में मोहर्रम की तैयारियों में जुटा मुस्लिम समाज:कल होगी ‘कत्ल की रात’, कब्रिस्तान में ताजिए होंगे सुपुर्द-ए-खाक

सीकर में मोहर्रम की तैयारियों में जुटा मुस्लिम समाज:कल होगी 'कत्ल की रात', कब्रिस्तान में ताजिए होंगे सुपुर्द-ए-खाक

सीकर : हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने के लिए सीकर शहर में मोहर्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुस्लिम समाज श्रद्धा और उत्साह के साथ इस पवित्र अवसर की तैयारियों में जुटा हुआ है। पूर्व पार्षद खुर्शीद पड़िहार ने बताया कि बिसायतियाँन चौक, रोशनगंज, मोहल्ला कारीगरान सहित शहर के कई इलाकों में ताजिया बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

सीकर के कई मोहल्लों में ताजिए बनाए जा रहे हैं।
सीकर के कई मोहल्लों में ताजिए बनाए जा रहे हैं।

‘कत्ल की रात’ का आयोजन कल

शनिवार रात 9 बजे से ‘कत्ल की रात’ मनाई जाएगी। इस दौरान ताजिए इमाम बाड़ा से निकलकर हुसैनगंज, बिसायतियाँन चौक, मोहल्ला कारीगरान और रोशनगंज होते हुए विभिन्न मोहल्लों में ले जाए जाएंगे। यह आयोजन इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का एक भावपूर्ण हिस्सा है।

रविवार को निकलेगा भव्य जुलूस

रविवार को मोहर्रम का जुलूस पूरे शहर में भव्यता के साथ निकाला जाएगा। यह जुलूस ईदगाह चौक से शुरू होकर सुभाष चौक और जाट बाजार के रास्ते बड़ा कब्रिस्तान पहुंचेगा। जुलूस के दौरान जगह-जगह करतबों का प्रदर्शन होगा, जो इस आयोजन को और भी खास बनाएगा। अंत में, बड़ा कब्रिस्तान में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

शांति और भाईचारे का संदेश

मुस्लिम समाज के लोग इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धा के साथ याद कर रहे हैं, जो बलिदान और एकता का प्रतीक है। शहर में शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामुदायिक एकजुटता को भी दर्शाता है।

Related Articles