नाबालिग का रेप कर बुजुर्ग ने थमाए 1500 रुपए:घर में साफ-सफाई के बहाने बुलाया था, गुस्साई भीड़ ने बाहर निकालकर पीटा
नाबालिग का रेप कर बुजुर्ग ने थमाए 1500 रुपए:घर में साफ-सफाई के बहाने बुलाया था, गुस्साई भीड़ ने बाहर निकालकर पीटा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में घर में सफाई करने आई नाबालिग से बुजुर्ग ने दरिंदगी की। आरोपी ने वारदात के बाद पीड़िता को 1500 रुपए थमाकर यह बात किसी को भी नहीं बताने की धमकी दी। इस बीच संदिग्ध लगने पर भीड़ ने आरोपी के घर का गेट खटखटाया। संदिग्ध हालत में मिलने पर भीड़ ने आरोपी को घर से बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। घटना झुंझुनूं के सदर थाना इलाके में आज सुबह करीब 11 बजे हुई। घटना के वीडियो भी सामने आए है, जिसमें आरोपी की पिटाई की जा रही है।
पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया- बच्ची के दादा ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार करने की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पोती आरोपी राजकुमार सोनी (60) के क्लिनिक पर अस्थाई के तौर पर साफ सफाई का काम करती है। सोमवार की सुबह साफ सफाई के लिए उसके क्लिनिक पर गई थी। यहां पर आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। फिर 1500 रुपए देकर किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी दी।
थानाधिकारी के अनुसार- रिपोर्ट में बताया कि बुजुर्ग आरोपी इससे पहले भी उसके साथ ये हरकत कर चुका है। लेकिन इस बार बच्ची ने घटना की जानकारी घरवालों को बता दी। पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है। डॉक्यूमेंट के हिसाब बच्ची की उम्र 14 साल है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
कॉलोनीवासी बोले- नाबालिग के परिजनों को दी सूचना
कॉलोनी वासियों के अनुसार- उन्हें शक था कि ये व्यक्ति लड़कियों को लाकर उनसे गलत काम करता है और जब ये नाबालिग बच्ची उसके घर में गई तो आरोपी ने तुरंत गेट बंद कर लिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने लड़की के परिजनों को मौके पर बुलाया और गेट खुलवाया, तब लड़की ने पूरा मामला बताया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी
क्लिनिक और घर दोनों साथ- साथ
जानकारी के अनुसार- आरोपी झुंझुनूं में क्लिनिक चलाता है, लेकिन क्लिनिक काफी समय से बंद है। बाहर क्लिनिक के लिए छोटी सी दुकान है और उससे जुड़ा हुआ मकान है। वह घर पर अकेला ही रहता है। अस्थाई तौर पर बच्ची साफ सफाई करने के लिए जाती थी।