[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जनवादी नौजवान सभा का तहसील सम्मेलन:उदयपुरवाटी में रामधन कटारिया बने अध्यक्ष, कैलाश तंवर महासचिव नियुक्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जनवादी नौजवान सभा का तहसील सम्मेलन:उदयपुरवाटी में रामधन कटारिया बने अध्यक्ष, कैलाश तंवर महासचिव नियुक्त

जनवादी नौजवान सभा का तहसील सम्मेलन:उदयपुरवाटी में रामधन कटारिया बने अध्यक्ष, कैलाश तंवर महासचिव नियुक्त

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में भारत की जनवादी नौजवान सभा का सातवां तहसील स्तरीय सम्मेलन शनिवार को अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित किया गया। सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें रामधन कटारिया को तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और झंडारोहण से हुई। राज्य कमेटी सदस्य संदीप जीनगर ने संगठन की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए किसान, मजदूर और युवाओं की समस्याओं को उठाया। पूर्व तहसील अध्यक्ष किशोर सैनी ने सरकारी भर्तियों में पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं और भर्तियां रद्द होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

नवगठित कार्यकारिणी में कैलाश तंवर को महासचिव, रवि जिंदोलिया और प्रकाश बागोरा को उपाध्यक्ष, सुनील तंवर को संयुक्त सचिव तथा दीपक सैनी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में सद्दाम खोकर, सोनू दहिया, इंद्राज सैनी, रचना सैनी, मीनू सैनी, भरत कुमावत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles