[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निराधनू महायज्ञ व हवन सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निराधनू महायज्ञ व हवन सम्पन्न

निराधनू महायज्ञ व हवन सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिले के गाँव निराधनू में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम हुए जिसमे बुधवार को श्री राम की सजीव झांकी के साथ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। मनोज सैन ने बताया कि झांकी के बाद गुरुवार को मन्दिर परिसर में रात्रिकालीन हवन का आयोजन किया गया। जिसमें विवाहिता जोड़ो ने आहुतियां दी व मन्दिर प्रांगण में पुष्प वर्षा की गई ।

पांच सौ एक दीपक जलाकर किया मंदिर रोशन
हवन के बाद मंदिर प्रांगण को पाँच सौ एक दीपक प्रज्वलित करके मन्दिर को रोशन किया गया । युवा शक्ति द्वारा श्री राम नाम की श्रृंखला दीपको के माध्यम से बनाई गई जो काफी आकर्षक थी । इसके बाद ग्रामीणों को प्रसाद वितरित किया गया ।

इन्होंने दी आहुतियां
हवन में वर्तमान सरपंच जगदीश जोशी, सुनील अजमेरिया, श्री राम महोत्सव संयोजक मनोज सैन व रणजीत सिंह शेखावत, कार्यकर्ता नवीन चारण, राजू चारण, कृष्ण गुरी, पवन गुरी, सुभाष रेपसवाल, महेंद्र मीणा, राजेश मीणा, रणजीत सिंह शेखावत, हिम्मत सिंह, राजेश नायक, मुकेश धुवां, सुनील थालौड़, रामचंद्र गुरी, सुभाष नायक, मुकेश जोगी, श्लेंद्र चारण, रोहितास पटवारी, अंकित गुरी, धर्मा चाहर, नीतेश, हरिराम मीणा, गोविंद सिहाग, कैलाश हलवाई, इंद्र चारण, विनय थालौड़ व कंवरपाल सिंह, सुर्यकांत तुलस्यान आदि ने आहुतियां दी ।

Related Articles