[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इस्कॉन मंदिर में भूमितल की छत की भराई का कार्य हरि भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण के साथ संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इस्कॉन मंदिर में भूमितल की छत की भराई का कार्य हरि भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण के साथ संपन्न

इस्कॉन मंदिर में भूमितल की छत की भराई का कार्य हरि भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण के साथ संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जय श्रील प्रभुपाद भगवान श्री कृष्ण की कृपा से हम सब के अपने श्री श्री राधा मदनगोपाल गौर हरि मंदिर (निर्माणाधीन) फौज का मौहल्ला झुंझुनूं मे गुरूवार सायंकाल 6 बजे भूमितल की छत की भराई का कार्य मंदिर प्रांगण में विधि विधान के साथ हरि भक्तों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।

इस्कॉन मंदिर के हरि भक्त राधा मदन मोहन दास, नवीन कांति दास, प्रमोद प्रभु, के साथ-साथ समाज के गणमान्य वह दानी भामाशाह दामोदर प्रसाद अग्रवाल, परमेश्वर हलवाई, पवन अग्रवाल गुढ्ढावाला, हितेश केजडीवाल, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, ठेकेदार नितेश राधेश्याम मोरवाल, अनिल ओमप्रकाश मोरवाल, छदला कला के पूर्व सरपंच नरेंद्र, महेंद्र, नरेंद्र शर्मा, भादरमल, भंवरलाल वृंदावन से आए अन्य सभी हरि भक्तों की उपस्थिति में अपने अपने हाथों से प्रसाद वितरण के साथ भूमितल की छत की भराई कार्य संपन्न हुआ।

सर्व विदित है कि दुनिया के 160 देशों में 800 से अधिक मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित होने के बाद अब इस्कॉन मंदिर व सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कार्य शेखावाटी के झुंझुनूं में तिवारी की बगीची, फौज का मौहल्ला, मोदियों की जाॅव में रोहिणी दिल्ली प्रवासी डॉक्टर नवीन कांति दास के निरंतर प्रयासों से शेखावाटी के पहले इस्कॉन मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जो कि लगभग तीन साल में बनकर तैयार होगा।

इस्कॉन मंदिर के हरि भक्त आबुसर से राधा मदन मोहन दास ने बताया कि मुट्ठी भर चावल के बदले श्री कृष्ण ने बिना आग्रह ही सुदामा को धन वैभव से परिपूर्ण कर दिया था। अब यह अवसर झुंझुनूं के हरि भक्त भी पा सकते हैं, इसके लिए मंदिर निर्माण में मासिक दान देकर सुदामा सेवक बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है द्वितीय चरण निर्माणाधीन है, जिसके लिए सभी उदारमना दानदाता भामाशाहों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि नित्य सेवा हर व्यक्ति जो इस्कॉन झुंझुनूं से जुड़े हैं या जुड़ने के इच्छुक है के लिए, निस्वार्थ दान कार्यक्रम है, सभी दान राशि का उपयोग राधा मदनगोपाल गौर हरि भोग, वैष्णव सेवा, प्रसाद वितरण, प्रचार कार्यक्रम, उत्सव आयोजन, मंदिर की देखभाल एवं मंदिर निर्माण के उपयोग में किया जाएगा।

Related Articles