[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीमेंट कंपनी की ब्लास्टिंग का विरोध प्रदर्शन, मकानों में आई दरारें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सीमेंट कंपनी की ब्लास्टिंग का विरोध प्रदर्शन, मकानों में आई दरारें

सीमेंट कंपनी की ब्लास्टिंग का विरोध प्रदर्शन, मकानों में आई दरारें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक 

गोठड़ा-नवलगढ़ : गांव में सीमेंट कंपनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से परेशान होकर ग्रामवासियों ने प्रदूषण और मकानों में आई दरारों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामवासियों का आरोप है कि सीमेंट कंपनी की लगातार ब्लास्टिंग के कारण उनके मकानों में गंभीर दरारें आ गई हैं, जिससे उनकी जान-माल की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है।

प्रदर्शन के दौरान किसान नेट कैलाश यादव, सूबेदार गोकुल सिंह शेखावत, भूपसिंह गुर्जर, राकेश, कुलड़ाराम, सतीश, कैप्टन नंदलाल यादव, राजेश यादव, सुरेश, प्रकाश एचरा, अंकिता, और सुलोचना सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने सीमेंट कंपनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग को रोकने की मांग की और स्थानीय प्रशासन से उचित कार्रवाई की अपील की।

ग्रामवासियों का कहना है कि इस ब्लास्टिंग से न केवल उनके मकान खतरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं, बल्कि आसपास के पर्यावरण पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। प्रदूषण के कारण उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। विरोध कर रहे लोगों ने सीमेंट कंपनी से मांग की कि तुरंत प्रभाव से ब्लास्टिंग की प्रक्रिया को रोका जाए और उनकी समस्या का समाधान किया जाए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को उठाया और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की। प्रशासन ने इस मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Related Articles