[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाखल के राजकीय स्कूल को मिली बड़ी सौगात, विधायक जाखल ने खेल मैदान सहित की कई बड़ी घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

जाखल के राजकीय स्कूल को मिली बड़ी सौगात, विधायक जाखल ने खेल मैदान सहित की कई बड़ी घोषणा

जाखल के राजकीय स्कूल को मिली बड़ी सौगात, विधायक जाखल ने खेल मैदान सहित की कई बड़ी घोषणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

जाखल : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यार्थियों और विद्यालय के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित विधायक विक्रम सिंह ने विद्यालय और उसके छात्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए 50 लाख रुपए की लागत से एक नया खेल मैदान विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, स्कूल भवन की मरम्मत और रंग-रोगन के लिए 7 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया, जिससे विद्यालय का वातावरण और भी बेहतर होगा।

समारोह में पंस सदस्य समुद्र सिंह कडायल ने अध्यक्षता की, जबकि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेंद्र पारीक ने बताया कि इस समारोह में विशेष रूप से मेधावी छात्रों और भामाशाहों का सम्मान किया गया। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल स्टाफ द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार छात्रों के कठिन परिश्रम और समर्पण को मान्यता देने के उद्देश्य से दिया गया।

इसके अलावा, इस वर्ष स्कूल के चार छात्रों – बसंत सिंह, गुंजन सोनी, आईशा खान और चेनू कंवर को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए सरकार की ओर से लैपटॉप प्रदान किए गए। यह छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी, जो उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है।

समारोह का समापन एक उत्साही और प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों से उनके भविष्य में और अधिक सफलता की उम्मीद जताई गई। इस आयोजन ने विद्यालय के विकास के लिए एक नया अध्याय शुरू किया और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles