[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सभापति गोविंद महणसरीया का जन्मदिन सर्व समाज ने शहर व देहात में बड़ी उत्साह के साथ मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व सभापति गोविंद महणसरीया का जन्मदिन सर्व समाज ने शहर व देहात में बड़ी उत्साह के साथ मनाया

पूर्व सभापति गोविंद महणसरीया का जन्मदिन सर्व समाज ने शहर व देहात में बड़ी उत्साह के साथ मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : सब्जी मण्डी स्थित गणगोर मार्केट में पुर्व सभापति गोविन्द महनसरिया का जन्म दिवस पर केक काट कर सर्व समाज व व्यापार जगत ने बडे हर्ष के साथ मनाया। सर्व समाज के पदाधिकारीयों ने अपने अपने संगठनो की तरफ से साफा पहनाकर शाल व माला से अभिनन्दन किया । इस अवसर पर पूर्व एडिशनल एसपी अयूब खान, सुरेंद्र बाकोलिया, घडसीराम स्वामी, विमल सारस्वत, सुशील बजाज, विश्वनाथ राजगुरु, अमर सिंह दनेवा, असलम खोकर, किसना राम बाबल, सोहनलाल फगेडिया, रमेश किला ,महेंद्र चौबे, सीताराम सोनी, इंद्र सिंह शेखावत, शीशपाल गुर्जर, शिवकुमार शर्मा, जंगशेर खान, शेरखान मलकान, महेंद्र राजगडिया, हजारी बाकोलिया, मुंशीखा, कमल किला, महेंद्र चौबे, हरफूल भाबू, घनश्याम राजगढ़िया, पवन महनसरिया, मनोज महनसरिया, मुकेश महनसरिया, योगेश ढाका, विनोद टाइवाला, नियाज खान, पार्षद विनोद खटीक, असलम खा मोइल, समीउल्लाह गोरी, अली मोहम्मद भाटी, विजय जालान, सहीत बडी संख्या में शहर एवं देहात के गणमान्यों ‌ द्वारा महणसरीया का साल, साफा, माला, मोमेंट देकर अभिनंदन किया। संचालन राजेश बांटिया ने किया। इसके अलावा भी चौधरी धर्म कांटा के पास पंखा रोड, पर ‌ समाजसेवी इदरीश खान द्वारा महणसरीया का जन्मदिन तीन केक काटकर मनाया गया जिसमें अयूब खान, सलीम खान डीलर, फारुक खान चायल, लियाकत कुरैशी,‌ युसूफ प्रधान,‌ मुस्ताक खान, सफीक कुरैशी,‌ मनोज सैनी, अख्तर खान रुकनखानी, आदि। इसी क्रम में नई सड़क, सुभाष चौक के पास, अभिनंदन किया गया। इस से पुर्व महनसरिया का अनेक गावों सहित ‌ शहर में कई जगहों पर अभिनंदन किया गया।

Related Articles