आई एफ डब्ल्यू जे : राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की दौसा इकाई का हुआ पूर्नगठन
शीघ्र ही समस्त उपखंड पर भी कार्यकारिणियां गठित कर दौसा जिले में पत्रकारों का बनेगा एक सशक्त मंच

दौसा : जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के मीडिया सभागार में देश के प्रथम एवं अग्रणी तथा राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे की बैठक प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता तथा जिले के वरिष्ठ पत्रकार संतोष तिवाड़ी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
जिसमें दौसा जिले के सभी सम्मानित साथियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही पूर्व जिला एपीआरओ छगन यादव को उनके स्थानांतरण पर विदाई एवं वर्तमान पीआरओ सोहन लाल चौधरी का स्वागत भी किया गया।
संगठन की बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने जो संगठन की सदस्यता से वंचित रह गए थे , उन्होंने भी विधिवत सदस्यता ग्रहण की । साथ ही जिला अध्यक्ष विनोद जैमन ने दौसा जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया।
जिनमें
सलाहकार संतोष तिवाड़ी -पंजाब केसरी,
विनोद पाराशर – दैनिक नवज्योति , महेन्द्र मीना – स्वदेशी न्यूज , गजेंद्र सिंह राठौड़ नवज्योति , हरि सिंह नांगलोत ।
उपाध्यक्ष प्रथम राजेश शर्मा – दैनिक नवज्योति ,
उपाध्यक्ष द्वितीय महेश बिहारी शर्मा – राजस्थान पत्रिका
उपाध्यक्ष तृतीय दिनेश जांगीड़ – फर्स्ट इंडिया ,
महासचिव कमलेश शर्मा – स्वदेशी गरिमा
कोषाध्यक्ष सुरेश तिवारी बालाजी – कंट्री विजन
सचिव प्रथम पुष्पेंद्र मीना न्यूज़ 18
सचिव द्वितीय मनीष शर्मा राजस्थान पत्रिका
सचिव तृतीय अवधेश अवस्थी , दोसा गजट
दर्पण
सचिव चतुर्थ अनुप पाटोदिया , स्वदेशी न्यूज़
सचिव पंचम देवेंद्र सेहना , दैनिक भास्कर
प्रवक्ता श्याम सुंदर शर्मा , दैनिक भास्कर
कार्य समिति सदस्य
सुरेश बागड़ी , दैनिक नवज्योति
दीपक सैनी- स्वदेशी न्यूज़
पवन छवड़ी , राजस्थान पत्रिका
मुकेश शर्मा- अखबार वाला
प्रिंस पारीक- इंडिया न्यूज़
राम अवतार शर्मा – न्यूज़ इंडिया
महेश शर्मा – दैनिक भास्कर
जितेंद्र शर्मा -देव नगरी
मनीष रांजणा – शेखावाटी न्यूज
कन्हैया लाल मीणा – दैनिक भास्कर
जितेंद्र सिंह कल्याणवत , महानगर टाइम्स
रामवीर गुर्जर – इंडिया न्यूज़
मनोनीत किए गए।
आगामी एक सप्ताह में समस्त पांचों उपखंड पर कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को दौसा जिले में एक सशक्त पत्रकार इकाई के रूप में गठित करने के आश्वासन के साथ जिला अध्यक्ष जैमन ने सभी उपस्थित साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदेश कार्यालय आई एफ डब्ल्यू जे, राजस्थान।