[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में ईओ ने संभाली कमान:एक दिन में हटा 13 ट्रॉली कचरा, 24 कर्मचारी अनुपस्थित मिले; फाइलें होंगी डिजिटल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में ईओ ने संभाली कमान:एक दिन में हटा 13 ट्रॉली कचरा, 24 कर्मचारी अनुपस्थित मिले; फाइलें होंगी डिजिटल

सादुलपुर में ईओ ने संभाली कमान:एक दिन में हटा 13 ट्रॉली कचरा, 24 कर्मचारी अनुपस्थित मिले; फाइलें होंगी डिजिटल

सादुलपुर : सादुलपुर नगरपालिका के नए कार्यकारी अधिकारी (ईओ) राकेश अरोड़ा ने पदभार संभालते ही शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने खुद मौके पर जाकर बस स्टैंड और भगत चौक समेत कई स्थानों पर सफाई अभियान की निगरानी की, जिसमें लगभग 13 ट्रॉली (करीब 20 टन) कचरा एकत्र किया गया।

ईओ ने बस स्टैंड स्थित चाय की दुकानों के संचालकों को कचरापात्र रखने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दावा किया कि अगले 10 दिनों में शहर की स्थिति में सुधार दिखाई देगा। कुल 85 अस्थाई सफाई कर्मचारियों के अचानक निरीक्षण में 24 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

राकेश अरोड़ा ने कार्यभार संभालते ही शहर को साफ करवाया।
राकेश अरोड़ा ने कार्यभार संभालते ही शहर को साफ करवाया।

जिला कलेक्टर चूरू के निर्देशों के अनुसार, सफाई और स्ट्रीट लाइट्स को प्राथमिकता दी जा रही है। शहर में सिटी पिटी के तहत बने 16 सार्वजनिक शौचालयों का सर्वे कर मरम्मत के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, शहर की 450 स्ट्रीट लाइट्स की जांच कर उन्हें दुरुस्त करने का काम शुरू किया जाएगा।

एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, फाइलों के गुम होने की समस्या से निपटने के लिए कर्मचारियों को 7 दिन के भीतर सभी पत्रावलियों को राज काज पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कोई ईओ स्वयं मैदान में उतरकर सफाई कार्यों की निगरानी कर रहा है।

Related Articles