सरदारशहर में सैनी माली समाज के नए भवन का लोकार्पण:महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण किया, वैभव गहलोत बोले- शिक्षा से आगे बढ़ेगा समाज
सरदारशहर में सैनी माली समाज के नए भवन का लोकार्पण:महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण किया, वैभव गहलोत बोले- शिक्षा से आगे बढ़ेगा समाज

सरदारशहर : सरदारशहर में सैनी माली समाज के नवनिर्मित महात्मा ज्योतिबा फुले भवन का लोकार्पण हुआ। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत ने भवन का लोकार्पण किया और महात्मा फुले की मूर्ति का अनावरण किया। कस्बे के ताल मैदान के पास समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अलवर से आईं रेणुका तिजारा ने महात्मा फूले पर कविता प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि वैभव गहलोत ने कहा कि समाज को प्रगति के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने बताया कि ये भवन न केवल समाज बल्कि 36 बिरादरी के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। गहलोत ने ये भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं आ पाए, लेकिन सरदारशहर से उनका विशेष लगाव है।

कार्यक्रम में नगर परिषद चूरू की सभापति पायल सैनी, माली सैनी समाज के अध्यक्ष शिव भगवान सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान जयपुर के अध्यक्ष अनुभव चंदेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समाज के पदाधिकारियों ने वैभव गहलोत और अन्य अतिथियों का साफा, माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन जयंत परिहार और राजकुमारी चौहान ने किया।