साक्षी मोरवाल ने पहले प्रयास मे एम सी आई परीक्षा पास की
साक्षी मोरवाल ने पहले प्रयास मे एम सी आई परीक्षा पास की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : स्थानीय शाहों का कुआ निवासी साक्षी मोरवाल ने अपने पहले प्रयास मे ही एम सी आई विश्वविद्यालय असंफ़ेंड्यारोव क़ज़ाख राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय स्कोर 192 एग्जाम फंगे एम सी आई 2024 परीक्षा उतीर्ण की है स्वर्गीय सांवरमल मोरवाल की सुपोत्री साक्षी ने एम सी आई की पढ़ाई क़ज़ाकिस्तान से पूरी की है साक्षी ने सफलता का श्रेय अपनी मम्मी पूजा मोरवाल व पापा अशोक मोरवाल को दिया है।