मकर संक्रांति पर हुए मारपीट मामले में 4 गिरफ्तार:आपसी रंजिश के चलते 2 गुटों में हुई थी झड़प, एक-दूसरे पर की थी FIR
मकर संक्रांति पर हुए मारपीट मामले में 4 गिरफ्तार:आपसी रंजिश के चलते 2 गुटों में हुई थी झड़प, एक-दूसरे पर की थी FIR

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में मकर संक्रांति के दिन हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों से दो-दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीआई बेगाराम मीणा के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार और ललित नाथ शामिल हैं। मारपीट की यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई थी, जिसमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी। वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया। 2 दिन बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।