RCA के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे फतेहपुर:कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सैनी समाज ने किया स्वागत, बीकानेर की यात्रा के दौरान फतेहपुर में रुके
RCA के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे फतेहपुर:कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सैनी समाज ने किया स्वागत, बीकानेर की यात्रा के दौरान फतेहपुर में रुके

फतेहपुर : फतेहपुर में बुधवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का स्वागत किया गया। जयपुर से बीकानेर की यात्रा के दौरान फतेहपुर के सदर थाना के पास हाईवे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। नगर परिषद के सभापति मुस्ताक अहमद नजमी के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत को माला पहनाकर स्वागत किया। इसी दौरान सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने भी दुपट्टा पहनाकर उनका विशेष सम्मान किया।
इस अवसर पर उपसभापति प्रतिनिधि अजय रिणवा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष छोटेलाल महिचा, पार्षद धर्मेंद्र, पार्षद रामस्वरूप सैनी, पार्षद एडवोकेट आरिफ खोखर, पार्षद बाबू चेजारा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सुरेश चिरानिया, इकबाल लुहार और रामस्वरूप महिचा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।