[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आईटीआई में व्यावसायिक कौशल प्रदर्शनी शुरू:22 से 24 जनवरी तक छह ट्रेड के विद्यार्थी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

आईटीआई में व्यावसायिक कौशल प्रदर्शनी शुरू:22 से 24 जनवरी तक छह ट्रेड के विद्यार्थी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

आईटीआई में व्यावसायिक कौशल प्रदर्शनी शुरू:22 से 24 जनवरी तक छह ट्रेड के विद्यार्थी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के मांडेता स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को व्यवसायिक कौशल और दक्षता प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि डॉ. कच्छावा ने कहा कि आईटीआई का प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी आसानी से अपनी जीविका चला सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनि अतिरिक्त विकास अधिकारी भंवरलाल बिजारणियां ने की।

संस्थान के प्राचार्य ख्यालीराम सेवलिया ने बताया कि तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी 22 से 24 जनवरी तक चलेगी। इसमें इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिकल, फीटर, कोपा, वायरमैन और आर एंड एसीटी ट्रेड के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में अनुदेशक सांवरमल प्रजापत, नंदलाल स्वामी, आलोक पूनिया और हेम सिंह ने भी अपने विचार रखे। दिनेश नाथ, अरविंद कुमार, पूर्णाराम मेघवाल, सुमित मोर्य समेत अन्य विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडल्स की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन दौलत सिंह ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत हीरालाल सैनी, मनीष कुमार, रमजान अली, आकाश प्रजापत, मोहित खेरवाल, सुशीला आदि ने किया।

Related Articles