सरदारशहर के पुलासर में पानी की लाइन में लीकेज:सरपंच ने कलेक्टर को लिखा पत्र, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
सरदारशहर के पुलासर में पानी की लाइन में लीकेज:सरपंच ने कलेक्टर को लिखा पत्र, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर के पुलासर गांव में आपणी योजना की पाइपलाइनों में जगह-जगह लीकेज की समस्या से हजारों लोग परेशान हैं। पाइपलाइन से रिसते पानी ने गांव की गलियों में कीचड़ हो गया है। जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। साथ ही घरों में पीने का पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है।
ग्राम पंचायत की सरपंच गरिमा पारीक ने बताया-उन्होंने कई बार पंचायत समिति की साधारण सभा में पानी, बिजली और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दे उठाए हैं। पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जिला परिषद की बैठक में भी यह मामला रखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने चूरू जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत के दिनेश कुमार पारीक और ओमप्रकाश पारीक ने बताया- पहले पुलासर की पहचान निर्मल ग्राम पंचायत के रूप में थी, लेकिन अब सभी वार्डों की गलियों में पानी भरा रहता है। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब स्थिति यह है कि ग्रामीणों को मजबूरी में आंदोलन की राह चुननी पड़ सकती है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से एक समय की आदर्श पंचायत आज बदहाली का शिकार हो गई है।