एनएसएस कैंप में छात्रों का स्वच्छता अभियान:काका कॉलोनी में स्कूल, सामुदायिक भवन और मंदिर की सफाई की, पर्यावरण जागरूकता पर भी की चर्चा
एनएसएस कैंप में छात्रों का स्वच्छता अभियान:काका कॉलोनी में स्कूल, सामुदायिक भवन और मंदिर की सफाई की, पर्यावरण जागरूकता पर भी की चर्चा

सरदारशहर : सरदारशहर के एसबीडी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने कई गतिविधियां की। छात्रों ने काका कॉलोनी में स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामुदायिक भवन और मंदिर परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया।

कार्यक्रम की गतिविधियों का निरीक्षण कॉलेज प्राचार्य डॉ. कविता शर्मा और वरिष्ठ संकाय सदस्य शेर सिंह ने किया। दोपहर के सत्र में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में वनस्पति शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ. सिद्धि गुप्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण पर जानकारी साझा की।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर से निकलने वाली क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस ओजोन परत को नुकसान पहुंचा रही है। साथ ही ग्रीन हाउस गैसों के कारण धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर नहीं हुए, तो जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थितियां सभी जीव-जंतुओं के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन सुमन ने किया, जबकि लालचंद मीणा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।