पुरानी बिजली लाइनों, जर्जर पोल से हादसे का डर:ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, बोले-8 फीट ही ऊंचे है तार
पुरानी बिजली लाइनों, जर्जर पोल से हादसे का डर:ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, बोले-8 फीट ही ऊंचे है तार

सरदारशहर : सरदारशहर के सोमासर गांव में 40 वर्ष पुरानी बिजली लाइनें और जर्जर पोल से लोगों को हादसे का डर सता रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने राजूराम नैण के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कलेक्टर और बिजली विभाग के अधिकारियों के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि 11 हजार केवी की लाइन के तार इतने नीचे लटक गए हैं कि वे जमीन से मात्र 5 से 8 फीट की ऊंचाई पर हैं। इस कारण कई बार पशुधन इनकी चपेट में आ चुके हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में राजूराम नैण के अलावा भरतसिंह, गजेंद्रसिंह, हमीद खान, छैलूसिंह, भंवराराम नायक, दानाराम मेघवाल और ब्रदी प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।