22 जनवरी से आयोजित होंगे ब्लॉक स्तरीय आयुष्मान आरोग्य शिविर
तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ली बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले में ब्लॉक स्तरीय आयुष्मान आरोग्य शिविर 22 जनवरी से आयोजित किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सोमवार को 22 जनवरी से आयोजित होने वाले आयुष्मान आरोग्य शिविरों की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाकर शिविरों के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। मीटिंग में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर बीसीएमओ और पीएमओ चिड़ावा को नोटिश जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आए ब्लॉक सीएचसी एसडीएच, डीएच प्रभारी और बीसीएमओ को निर्देश दिए गए कि आयोजन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लेवे शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आवश्यक रूप से लगाए और पीएचसी स्तर के कैम्प से रेफर किए गए मरीजों को सूचित कर इन ब्लॉक स्तरीय शिविर में बुलाकर उन्हें उचित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ आवश्यक ही सर्जरी के लिए स्थान तिथि आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराए। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, डॉ अभिषेक सिंह, सभी बीसीएमओ, संबधित सीएचसी प्रभारी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।