राष्ट्रीय सेवा योजन के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
राष्ट्रीय सेवा योजन के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

गुढ़ागौड़जी : टैगोर पीजी महाविद्यालय गुढ़ागौड़जी में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी ने दीप प्रज्वलित कर की कॉलेज व्याख्याता रघुवीर सिंह ने शेखावत ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया तथा एनएसएस प्रथम इकाई प्रभारी सुनीता कुमारी द्वारा महाविद्यालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक को आगामी सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई और द्वितीय इकाई प्रभारी श्रवण कुमार के निर्देशन में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को निस्वार्थ सेवा भाव सेवा बड़े बुजुर्गों के प्रति सदैव संवेदनशील रहने व सार्वजनिक स्थानों पर असहाय व निशक्तजन की निस्वार्थ भाव से सेवा के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उप प्राचार्य विजय जांगिड़ शक्ति सिंह शेखावत राजबाला किशन सोनी विकास जांगिड़ डिंपल अग्रवाल आनंद प्रजापत कैलाश गढ़वाल आदि उपस्थित रहे।