खेतड़ी में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में वार्षिक उत्सव आयोजित
खेतड़ी में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में वार्षिक उत्सव आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कस्बे में स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर सोमदत्त भगत थे और अध्यक्षता प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, सज्जन केडिया, सुशीला शाह, कैलाश स्वामी और पवन भार्गव विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में आगंतुक अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र जांगिड़ ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुरलीधर सैनी, मन्नाराम सैनी, पवन शर्मा, कविता, सुमन सैनी, सुमन नालपुर, सुमन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।