इंटेलेक्चुअल मुस्लिम्स सोसायटी चूरू की बैठक आयोजित हुई
इंटेलेक्चुअल मुस्लिम्स सोसायटी चूरू की बैठक आयोजित हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित अंसारी वाटिका में इंटेलेक्चुअल मुस्लिम्स सोसाइटी,चूरू की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें वयोवृद्ध, दानिशमंद हाजी याकूब थीम ने अध्यक्षता की बैठक को सम्बोधित करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष शौक़त अली खान झारिया रि.एडिशनल कमिश्ननर, जनरल सेक्रेटरी डॉ एफ एच गौरी सीनियर फिजीशियन ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अयूब खां , रि.एडिशन एस पी, आरिफ खान वाईस प्रिंसिपल, डॉ कादिर हुसैन, जाकिर खान केके, आवेश कुरैशी प्रधानाध्यापक, डॉ मुस्तकिम शेख, शिक्षाविद हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, शमशेर भालू खां आदि ने अपने विचार रखें।उपस्थित सभी मेंबर्स ने बैठक के अजेंडों के मुताबिक अनेक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर सर्व सम्मति से कुछ प्रस्ताव पारित किये, जिनमें मुख्यतः समाज के बच्चों को एन डी ए, सी डी एस, एन ए वी वाई,भर्तियों में आवेदन एवं विभिन्न कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए गाइड करना।विचार विमर्श की इस श्रंखला में हबीब खां, आरिफ खां अखाण, आबिद खान एलमाण, आरिफ खान ए बी एस , मोहम्मद रशीद रि. प्राध्यापक, मोहम्मद अली पठान, समीर खान, गुलाम मोहियुद्दीन, सलीम खान दिलावरखानी आदि ने बड़ी संजीदगी के साथ भिन्न भिन्न पहलुओं पर अपना उदबोधन देते हुए भरोसा दिलाया की आने वाले समय में यह सोसाइटी हर तरीके से समाज के जायज मामले में बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगी। अंत मे उपस्थित सभी सदस्यों ने सोसाइटी के जॉइंट सेक्रेटरी उस्मान अंसारी द्वारा मीटिंग की बेहतरीन व्यवस्था करने पर आभार व्यक्त किया।