ककराना में मनाया वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह
छोटे-छोटे बच्चों ने गाए रामलला के गीत - राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उपखंड उदयपुरवाटी के ग्राम पंचायत ककराना की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयपुरवाटी आत्माराम, विशिष्ट अतिथि सरपंच ममता सैनी, अध्यक्षता बनवारी लाल शर्मा ने की। कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य महेश कुमार सैनी ने गांव से आए हुए मेहमानों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, राजस्थानी हरियाणवी ,मारवाड़ी ,पंजाबी जैसे गानों पर अपनी रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन बीरबल राम सैनी, नागर मल गुर्जर ने किया। विद्यालय में पिछले सत्र रहे होनहार छात्र-छात्राओं का मुख्य अतिथि के द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर साथ ही भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। गांव से काफी संख्या में महिलाएं पुरुष युवा बच्चे आदि ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।