[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

भामाशाह सवाई सिंह यादव ने स्कूल में मां सरस्वती का मंदिर बनवाने की घोषणा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  डॉ अनिल शर्मा

शिमला : महादेवी खेड़वाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिमला का वार्षिकोत्सव सोमवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि सिंघानिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ इमरान हाशमी थे। अध्यक्षता भामाशाह सवाई सिंह यादव ने की। सिंघानिया यूनिवर्सिटी के उप रजिस्ट्रार पवन त्रिपाठी, आर पी वीरेंद्र अवाना, पीईईओ डॉ जगदीप यादव, डॉ बजरंगलाल, डॉ सरिता, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, डॉ रामानंद शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनाणिया, उपप्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद, कंवर सिंह मास्टर, मंजीत लाठर, सूबेदार उमराव सिंह, तोताराम यादव, कैप्टन नरेश साहब, डॉ अनिल शर्मा, फूलचंद यादव, बुधराम यादव, बनवारीलाल पंच आदि विशिष्ट अतिथि थे। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।


प्रधानाचार्य पुरूषोतम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया तथा वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। राजकुमार यादव वरिष्ठ अध्यापक ने विद्यालय की गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार मुकड़ व राजकुमार यादव ने बारी-बारी से किया। मुख्य अतिथि कुलपति हाशमी ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये नन्हे नन्हे बच्चे राष्ट्र का भविष्य है हमें इनका भविष्य सुधारना है उन्होंने बच्चों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर हाशमी ने कहा कि सिंघानिया विश्वविद्यालय किसी भी मायने में मदद करने में पीछे नहीं रहेगी वह इस विद्यालय की भी भरपूर मदद करेगी उन्होंने सिंघानिया विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से बताया कि इसमें वर्तमान में कौन-कौन से कोर्स चल रहे हैं तथा ग्रामीण छात्रों को इसमें दाखिला लेने पर फीस में पूरी रियायत करेंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार पवन त्रिपाठी ने कहा की वर्तमान युग अंग्रेजी माध्यम का युग है हमें अपने बच्चों को हिंदी माध्यम के साथ अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई भी करवानी चाहिए तथा अपने बच्चों के सुनहरी भविष्य के लिए हमें सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे अच्छे-अच्छे कोर्स में दाखिला दिलाकर उन्हें योग्य बनना चाहिए ताकि वो आने वाले समय में कभी भी असफलता का मुंह न देखें आज हमें बड़ी ही खुशी है कि इस विद्यालय में साफ स्वस्थ वातावरण है तथा यहां का स्टाफ भी अच्छा है इसके लिए सभी स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र है।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाशाली छात्रों व भामाशाहों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।

भामाशाह सवाई सिंह यादव PTI ने पूर्व में एक बड़ा पानी का वाटर कूलर लगाया था तथा आज उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा लगाने की घोषणा की, कंवर सिंह मास्टर ने 11 स्टूल टेबल भेंट किए। इस अवसर पर भामाशाह दिनेश कुमार भांजा दिल्ली पुलिस ने विद्यालय उपयोग हेतु एक डबल हेड की पानी की मोटर विद्यालय में प्रदान की । विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में सबसे बड़ी कमी बच्चियों के टॉयलेट की बताई जिसके लिए उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया व पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव से अनुरोध कर टॉयलेट बनाने की मांग रखी।इस अवसर परवरिष्ठ अध्यापक राजकुमार यादव, विजय सिंह यादव, रणवीर सिंह, विक्रम सिंह, अजय सिंह, राजपाल यादव, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, महेन्द्र कुमार सरोज देवी, शीला यादव, सुधा कौशिक, प्रियंका यादव, निधि, सरोज यादव सहित सभी स्टाफ कर्मी व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

 

Related Articles