फायरिंग के दोनों मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े:महाकुंभ में घूम रहा था लक्की गुर्जर, दिल्ली में छुपा था हेमंत मान, दोनों पर 10-10 हजार रु. का था इनाम
फायरिंग के दोनों मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े:महाकुंभ में घूम रहा था लक्की गुर्जर, दिल्ली में छुपा था हेमंत मान, दोनों पर 10-10 हजार रु. का था इनाम

झुंझुनूं : ताबड़तोड़ 30 राउंड गोलियां दागने वाले गैंगस्टर को झुंझुनूं पुलिस ने महाकुंभ में घूमते हुए पकड़ा है। दूसरा हमलावर दिल्ली में छुपा था। दोनों पर झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में 10 और 13 जनवरी को फायरिंग के आरोप हैं। दोनों आरोपी लकी गुर्जर और हेमंत मान ब्लैकिया गैंग से जुड़े हैं। सोमवार को पुलिस इन्हें राजस्थान ला रही है।
लकी गुर्जर और हेमंत मान ने गब्बर गैंग के रोहित महला और आदित्य मीणा के घरों पर फायरिंग की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी भी ली। पुलिस ने लकी को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में महाकुंभ में घूमते हुए दबोचा तो वहीं हेमंत मान को दिल्ली से पकड़ा।
पुलिस के अनुसार- 10 जनवरी की रात जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के हांसलसर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर आदित्य मीणा के घर पर 9 राउंड फायर किए गए थे। इसके तीन दिन बाद 13 जनवरी की रात बड़ की ढाणी में उसके साथी रोहित महला के घर 25 राउंड फायर किए गए। इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर लक्की गुर्जर और हेमंत मान ने जिम्मेदारी ली।

दिल्ली-यूपी में छुपे होने का इनपुट मिला था
एसपी शरद चौधरी ने मुख्य आरोपियों को पकड़ने जाने की खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा- अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस उनके नजदीक पहुंच चुकी है। जल्द ही यहां लाकर इसका खुलासा करेंगे। पुलिस दोनों आरोपियों को झुंझुनूं लेकर आ रही है।
दोनों के दिल्ली और यूपी में छुपे होने का इनपुट मिला था। पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थीं। टीमों के आने की भनक लगते ही दोनों लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस ने 5000 किमी तक पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया। हेमंत मान को दिल्ली में दबोचा।
हेमंत लगातार लोकेशन बदल रहा था। जबकि लक्की गुर्जर महाकुंभ मेले में भीड़ के बीच फरारी काट रहा था। दोनों बदमाशों को झुंझुनूं लाया जा रहा है। दोनों पर एसपी शरद चौधरी ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था।
मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। दो आरोपी भैसावता खुर्द निवासी अंकित पुत्र विजेंद्र सिंह और गावड़ी (महेन्द्रगढ़, हरियाणा) निवासी प्रवीण कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
सट्टे को लेकर हुई थी दोनों गैंग में दुश्मनी
राजस्थान का शेखावाटी इलाका छोटी-छोटी गैंगवार से दहला हुआ है। वर्चस्व के लिए ये गैंग (गब्बर, ब्लैकिया) एक दूसरे पर फायरिंग और हमला कर रही हैं। जानकारी के अनुसार- दोनों गैंग के बीच करीब 2 साल से विवाद चल रहा है। इसकी शुरुआत सट्टे के रुपयों को लेकर हुई थी।

ब्लैकिया गैंग- हिमांशु मान, हेमंत मान, लकी गुर्जर, अंकित, प्रवीण
गब्बर गैंग- संदीप उर्फ बलिया, रोहित महला, आदित्य मीणा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- ब्लैकिया गैंग का हिमांशु क्रिकेट सट्टा लगाता था। इस सट्टे में संदीप नाम के युवक ने मोटा पैसा गंवा दिया। इसके बाद संदीप हिमांशु पर पैसा लौटाने का दबाव बनाने लगा। हिमांशु नहीं माना तो संदीप ने गब्बर गैंग का सहारा लिया। 16 नवंबर को गब्बर गैंग के आदित्य मीणा और रोहित महला ने हिमांशु और हेमंत के घर पर हमला कर दिया। चारा जला दिया, बाइक तोड़ दी, पिकअप जला दी। फायरिंग की धमकी दी। हेमंत की मां विमला ने गुढ़ागौड़जी थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद दोनों गैंग में दुश्मनी बढ़ गई।

इसका बदला लेने के लिए ब्लैकिया गैंग के हेमंत और लकी गुर्जर ने 10 जनवरी 2025 और 13 जनवरी 2025 को लगातार गब्बर गैंग के आदित्य और रोहित के घर फायरिंग की, तोड़फोड़ की, आगजनी की और फिर सोशल मीडिया पर खुलेआम जिम्मेदारी लेते हुए चेतावनी दी।

ब्लैकिया गैंग के शूटर लकी गुर्जर ने सोशल मीडिया पर लिखा- ब्लैकिया गैंग, खेतड़ी के रोहित महला (गुढ़ा) के घर जो भी गोलियां चली हैं, मैंने चलवाई हैं। ये तो ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है, जिस दिन आमना-सामना होगा, उस दिन पता चल जाएगा कि हम कौन हैं। छोटे भाई हेमंत मान पर बात आई तो कुत्ते तक को मारने की क्षमता रखते हैं।

ब्लैकिया गैंग के हेमंत ने आदित्य मीणा के घर फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- जय श्रीराम, गब्बर गैंग के आदित्य मीणा के घर जो गोलियां चली हैं वो मैंने चलवाई हैं। ब्लैकिया गैंग। जय बलकारी।
10 को रोहित, 13 को आदित्य के घर हमला
इससे पहले इसी गैंग ने 10 जनवरी को हांसलसर गांव में रोहित महला (गब्बर गैंग) के घर पर फायरिंग की गई। तीन दिन बाद 13 दिसंबर सोमवार की देर रात आदित्य मीणा (गब्बर गैंग) के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के बड़ की ढाणी स्थित घर में घुसकर फायरिंग की। दीवारों पर करीब 25 गोलियों के निशान मिले। कुल फायरिंग करीब 30 राउंड की गई।
रात करीब 2:35 बजे घर के सामने एक जीप आकर रुकी। उसमें सवार 5-7 बदमाशों ने पहले तो जोर-जोर से आवाज लगाई। फिर फायरिंग कर दी। इससे परिवार के सभी लोग एक ही कमरे में बंद हो गए। हवाई फायर भी किए गए। परिवार के लोगों ने हेमंत मान और उसके साथियों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया। आदित्य के पिता रामजीलाल ने हेमंत मान व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

गुढ़ागौड़जी थाना इंचार्ज राममनोहर ठोलिया ने फायरिंग की वारदातों के बाद कहा था- ब्लैकिया और गब्बर गैंग के बीच 2 साल से रंजिश चल रही है। जब ब्लैकिया गैंग के हेमंत मान के घर हमला आगजनी हुई थी तो उसकी मां ने थाने में मामला दर्ज कराया था। जब गब्बर गैंग के आदित्य मीणा के घर फायरिंग हुई तो उसके पिता रामनिवास ने थाने में मामला दर्ज कराया। युवाओं ने गैंग से जुड़कर वारदातों को अंजाम दिया और परिजन थानों में उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए।
