डोटासरा बोले- SI-भर्ती पर फैसले तक सरकार खुद निपट जाएगी:किरोड़ी पर कहा- आपको घेरकर मारा तो इनमें बैठे क्यों हो? आदमी हिम्मतवाला है,हिम्मत कहां गायब हो गई?
डोटासरा बोले- SI-भर्ती पर फैसले तक सरकार खुद निपट जाएगी:किरोड़ी पर कहा- आपको घेरकर मारा तो इनमें बैठे क्यों हो? आदमी हिम्मतवाला है,हिम्मत कहां गायब हो गई?

जयपुर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के साथ ही SI भर्ती पर फैसला नहीं करने और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर सरकार पर तंज कसे हैं। किरोड़ी पर डोटासरा ने कहा- वो कह रहे थे मेरे को पता नहीं इन्होंने कौन सा चक्रव्यूह रचा। चक्रव्यूह में फंसाया, फिर कर क्या रहे हो इनके अंदर? चक्रव्यूह इन्होंने रचा और आपको तो मार लिया। आपको घेरकर मारा, फिर इनमें बैठे क्यों हो? इनसे क्या उम्मीद करते हो? आदमी तो हिम्मतवाला है ,लेकिन पता नहीं हिम्मत कहां गायब हो गई? जब आपके विचार नहीं मिल रहे, आप खुद कह रहे हो कि मेरे लोगों ने मुझको मारा तो आपसे जनता क्या उम्मीद करें कि आप जनता के लिए क्या कर दोगे।
इस्तीफा कौनसी अलमारी में रखा है
डोटासरा ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर तंज कसते हुए कहा- एक कैबिनेट मंत्री बार-बार कह रहा है कि मैंने तो इस्तीफा दे रखा है,इस्तीफा स्वीकार क्यों नहीं हो रहा , यह पता नहीं। यह दुर्भाग्य है हमारे प्रदेश का। इस्तीफा दे कहां रखा है, इस्तीफा कौन सी अलमारी में रखा है, दे कहां रखा है, वह बता तो दीजिए, ताकि हम लाकर दे दें। क्या तमाशा बना रखा है?
तबादलों के नाम पर लूट मचा रखी है, एक एक कर्मचारी की तीन जगह पर्ची कट गई
डोटासरा ने कहा- बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लिखा था कि हम 100 दिन में पारदर्शी तबादला नीति बनाएंगे। अब तो 100 नहीं 365 से भी ज्यादा दिन हो गए, पारदर्शी तबादला नीति बनी नहीं और लूट खसोट की नीति बन गई। लूटो, छीनो, खाओ पकड़ लो, पर्ची कटाओ की नीति आ गई। एक कर्मचारी की तीन-तीन जगह पर्ची कट गई आज भी कर्मचारी रो रहा है कि मेरा क्या होगा? मेरा ट्रांसफर हुआ कि नहीं हुआ, जो जमा पूंजी ली गई उसका क्या होगा वह कौन देगा?
डोटासरा ने कहा- एक साल बीत जाने के बाद भी तबादला नीति तो दूर प्रदेश में तबादलों के नाम पर उद्योग चल रहा है। ऐसी लूट मचा रखी है की तारीख जाने के चार दिन बाद भी बैंकडेट में तबादलों के ऑर्डर निकाले जा रहे हैं, जबकि सही हकदार दर दर भटक रहे हैं।
कांग्रेस को वोट देने वाले कर्मचारियों को तबादलों में प्रताड़ित कर रही है सरकार
डोटासरा ने कहा- हालत यह है कि प्रदेश के लोगों की नहीं सुनी जा रही है। एक अलग ही भवन बना हुआ है उस भवन से पर्ची आती है । उसकी पर्चियों के आधार पर राजनीतिक द्वेषता से कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। Fस कर्मचारी ने या उसके परिवार ने कांग्रेस को वोट दे दिया उन कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का काम बीजेपी की सरकार कर रही है।
SI भर्ती पर फैसला होगा तब तक सरकार खुद ही निपट जाएगी
डोटासरा ने SI भर्ती रद्द करने के मुद्दे पर भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- SI भर्ती निरस्त करेंगे, नहीं करेंगे,। करेंगे कि नहीं करेंगे। जब तक फैसला होगा तब तक तो आप खुद ही निपट जाओगे। कौन आएगा, कौन करेगा, क्या होगा। हालत खराब हैं।