सिकाई वाले राजभोग के जनक भगवान जी हलवाई के नवीन प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन
सिकाई वाले राजभोग के जनक भगवान जी हलवाई के नवीन प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : सिकाई वाले राजभोग के प्रसिद्ध निर्माता भगवान जी हलवाई के नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बऊ धाम पीठाधीश्वर ओम नाथ जी महाराज और नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र फूलवाला ने संयुक्त रूप से प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुरली मनोहर चौबदार, डॉ अनूप सैनी, जयंती बील, संजय सैनी, बाबूलाल सैनी, घनश्याम मिश्रा, ओम प्रकाश सैनी, अनिता सैनी, नरेंद्र डीडवानिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
समारोह के दौरान ओम नाथ जी महाराज ने भगवान जी हलवाई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान न केवल व्यापारिक दृष्टि से बल्कि समाजिक दृष्टि से भी क्षेत्र के विकास में योगदान करते हैं। वहीं, नवलगढ़ पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र फूलवाला ने भी अपने संबोधन में भगवान जी हलवाई के व्यवसायिक सफलता की कामना की, अंत में सभी उपस्थित लोगों ने भगवान जी हलवाई के पुत्र नरेश सैनी को शुभकामनाएं दीं ।