बर्ड फेस्टिवल में स्थानीय लोगों की हो अधिकतम भागीदारी: सुराणा
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने ताल छापर अभयारण्य में बर्ड फेस्टिवल - 2025 आयोजन को लेकर बैठक में अधिकारियों को सौंपे दायित्व, दिए निर्देश, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओम प्रकाश वर्मा सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रविवार को जिले के ताल छापर अभयारण्य में बर्ड फेस्टिवल – 2025 के आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए समुचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बर्ड फेस्टिवल में स्थानीय लोगों की अधिकतम भागीदारी हो। बर्ड फेस्टिवल संपूर्ण जिले के लिए महत्वपूर्ण आयोजन है, इसलिए आयोजन के पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए। बर्ड फेस्टिवल के आयोजन में पूर्व अनुभव का लाभ उठाते हुए समुचित प्रबंधन व व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि बर्ड फेस्टिवल के दौरान स्कूली बच्चों को अधिकाधिक शामिल किया जाए एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए। फेस्टिवल में पर्यटन से जुड़े हुए लोगों सहित वाइल्डलाइफ गाइड्स भी उपस्थित रहें। बर्ड फेस्टिवल में आने वाले लोगों को ताल छापर की जैव विविधता, विशेषताओं, जलवायु सहित जरूरी जानकारी दी जाए। इसी के साथ स्टॉल आदि भी लगाई जाए एवं रोमांच से भरपूर बर्ड फेस्टिवल आयोजित किया जाए।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दायित्वों सौंपे और समुचित दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, एसीएफ महेंद्र, सेवानिवृत्त एसीएफ सूरज सिंह पूनिया, अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर, बीडीओ रवि कुमार, नारायण बालाण सहित अन्य मौजूद रहे।