राष्ट्रीय जाट महासंघ ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी का सम्मान किया
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी का सम्मान किया

चिड़ावा : ओजटू स्थित सांवरिया होटल में राज्यपाल द्वारा जयपुर में सम्मानित होने के उपलक्ष में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी का मान सम्मान किया गया। चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा ने बताया कि महासंघ के जिला संयोजक मनरूप माठ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने शीशराम डांगी की जीवनी पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री रिटायर्ड एसआई कंवरपाल बलवदा, जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र नेहरा एवं जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र कोठारी थे। इसी समय राष्ट्रीय जाट महासंघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से शीशराम डांगी का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर चिड़ावा ब्लॉक प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान, महासचिव सुबेदार जयसिंह बराला , उपाध्यक्ष विक्रम लाम्बा ने राज्यपाल द्वारा जयपुर में सम्मानित होने के उपलक्ष में किये गये सम्मान की सराहना की गई। इस मौके पर विधाधर सिंह, संजय कुमार, महेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, विकास एवं नवीन कुमार मौजूद थे।