सचिन पायलट की प्रेरणा से आम जन की सेवा में बाटे कंबल पूर्व सभापति महनसरिया ने
सचिन पायलट की प्रेरणा से आम जन की सेवा में बाटे कंबल पूर्व सभापति महनसरिया ने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने नई सड़क पर एक कार्यक्रम में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता सचिन पायलट पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की प्रेरणा से इस सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को 101 कंबले वितरित करते हुए महनसरिया ने कहा कि पायलट प्रेरणा स्रोत है। पायलट की प्रेरणा से प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में हर समय जरूरतमंदों एवं गायों की सेवा होती रहती है। महनसरिया ने कहा कि पायलट के आव्हान से कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन के बीच में रहकर उनके दुख तकलीफ में बराबर भागीदार बनकर उनकी समस्याओं का निदान करके कांग्रेस व राहुल गांधी के हाथ मजबूत करें।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सत्यनारायण बाकोलिया, कायमखानी समाज के जिला अध्यक्ष मुंशी खान, मनोज महनसरिया एडवोकेट, मुकेश महन सरिया, पार्षद प्रत्याशी मोहन टेलर, पूर्व पार्षद डूंगरमल सैनी बाबा, राधे मोहन शर्मा, परमेश्वर रेगर, शिवम सोनी, आबिद मलनास, लक्ष्मण मेहरा आदि उपस्थित थे।