[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रैफिक एसआई बोले- सीकर में 420 नहीं चलने दूंगा:कहा- एसपी साहब ने 4 बार नगर परिषद को पत्र लिखे, बाजार से हटाए अतिक्रमण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ट्रैफिक एसआई बोले- सीकर में 420 नहीं चलने दूंगा:कहा- एसपी साहब ने 4 बार नगर परिषद को पत्र लिखे, बाजार से हटाए अतिक्रमण

ट्रैफिक एसआई बोले- सीकर में 420 नहीं चलने दूंगा:कहा- एसपी साहब ने 4 बार नगर परिषद को पत्र लिखे, बाजार से हटाए अतिक्रमण

सीकर : सीकर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई है। सीकर के नवनियुक्त ट्रैफिक एसआई सुभाष चंद आज शहर में क्यूआरटी जाब्ते के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने शहर में निकले और सड़क पर किए गए अतिक्रमण हटाए। एसआई ने दुकानदारों-व्यापारियों और ठेले वालों से समझाइश की।

ठेले वाले को पकड़ कर समझाइश करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज।
ठेले वाले को पकड़ कर समझाइश करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज।

बोले- शहर में व्यवस्था सुधरेगी

ट्रैफिक एसआई सुभाषचंद ने दुकानदारों से समझाइश करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कौन क्या कर रहा है। सभी रटी-रटाई भाषा बोलते हैं और कहते हैं शहर में तो जगह नहीं है। यही नगर पालिका कर रही है। शहर का हर जिम्मेदार आदमी समस्या को समस्या बताकर पल्ला झाड़ लेता है। उन्होंने कहा- जब हम ईमानदार हैं तो हमारे पास बहुत ताकत रहती है। जितने हम काम करेंगे हमें पता है, हमारे खिलाफ रंजिश भी होगी। लेकिन हम ईमानदार हैं।

ट्रैफिक एसआई ने कहा- जो व्यक्ति चाय भी अपनी तनख्वाह से पी रहा है उसका कोई क्या बिगाड़ लेगा। उन्होंने कहा कि मैं सीकर में 420 नहीं चलने दूंगा। यह सीकर शहर का दुर्भाग्य है कि एसपी साहब ने चार-चार बार नगर परिषद को सड़कों के किनारे पीली पट्टी व सफेद पट्टी लगाने के लिए लेटर लिखे हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन पर कोई असर नहीं है। अगर सड़क पर पीली और सफेद पट्टी लगी हो तो हमें भी काम करने में कोई तकलीफ नहीं आती।

अतिक्रमण हटाते हुए पुलिसकर्मी।
अतिक्रमण हटाते हुए पुलिसकर्मी।

बोले- कार्रवाई की जाएगी

ट्रैफिक एसआई डाक बंगला, पुलिया के नीचे, फतेहपुर रोड, कोर्ट रोड, रेलवे स्टेशन, सहित अनेक मुख्य मार्गों, सड़क व फुटपाथ पर व्यापारियों-दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण भी हटवाए। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि मैं सीकर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार कर ही रहूंगा। अगर कोई बात नहीं मानेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles