वन मंत्री के बयान पर नीमकाथाना विधायक का पलटवार:बोले-21 दिनों से चल रहा आंदोलन, मंत्रियों को नहीं पता
वन मंत्री के बयान पर नीमकाथाना विधायक का पलटवार:बोले-21 दिनों से चल रहा आंदोलन, मंत्रियों को नहीं पता
नीमकाथाना : जिला निरस्त करने को लेकर वन मंत्री संजय शर्मा की ओर से दिए गए बयान पर नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि वन मंत्री संजय शर्मा ने सीकर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 15 दिनों से वे सीकर में हैं, लेकिन उन्हें जिला रद्द करने को लेकर कोई आक्रोश नहीं दिख रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घोषणा चुनाव के समय जल्दबाजी में की गई थी।
इस पर विधायक सुरेश मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा-नीमकाथाना में पिछले 21 दिनों से आंदोलन चल रहा है। क्षेत्र में दो बड़ी सभा हुईं, बाइक रैली निकाली गई और विभिन्न समाजों ने 30 ज्ञापन एसडीएम को सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि 20 दिनों से भूख हड़ताल जारी है और लोग विरोध कर रहे हैं।
विधायक ने मंत्रियों की जानकारी पर सवाल उठाते हुए कहा- कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने भी कहा था कि जिला हटाने पर कोई विरोध नहीं है। मामला न्यायालय तक पहुंच चुका है और रीट याचिका दायर की गई है। सरकारी वकील जिले की पैरवी कर रहे हैं, लेकिन मंत्रियों को इसकी जानकारी नहीं है।