सुजानगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय शोध सम्मेलन में 604 शोधपत्र हुए पेश:विज्ञान, मानविकी और वाणिज्य के शोधार्थी हुए शामिल, राजकीय कॉलेज में हुआ कॉन्फ्रेंस
सुजानगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय शोध सम्मेलन में 604 शोधपत्र हुए पेश:विज्ञान, मानविकी और वाणिज्य के शोधार्थी हुए शामिल, राजकीय कॉलेज में हुआ कॉन्फ्रेंस

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के जीएचएस राजकीय कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बहुविषयक सम्मेलन IMCETSCH 2025 का शनिवार को समापन हुआ। एसबीआरएम कॉलेज नागौर और एलबीएस कॉलेज जयपुर के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन का मुख्य विषय विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी में उभरते रुझान था।
प्राचार्या विनीता चौधरी ने बताया कि सम्मेलन में कुल 604 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। समापन समारोह में मुख्य वक्ता प्रो. पीएस वर्मा ने शिक्षा के माध्यम से नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया और महिला शिक्षकों से छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

सम्मेलन में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विज्ञान वर्ग में नवनीत स्वामी ने प्रथम, डॉ. नित्या ने द्वितीय और रश्मि नागौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में चंचल सारड़ा को प्रथम और डॉ. हवा भंवर शेखावत को द्वितीय स्थान मिला। मानविकी वर्ग में गरिमा सिंह और डॉ. कुलदीप क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में सेम्मान यूनिवर्सिटी ईरान के प्रो. अहमद हुसैनी, प्रो. हरसुखराम, आयोजन सचिव प्रो. बीएस बैरवा और कोर्डिनेटर प्रो. एसआर बालान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह और दिव्या जांगिड ने किया, जबकि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी हरिलाल जांगिड, प्रमोद कुमार, प्रदीप जोशी, नीतिका ठोलिया, पूजा शर्मा और धन्नाराम जानू ने संभाली।