[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजगढ़ के नए थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार:अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई और यातायात व्यवस्था सुधारने का दिया आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

राजगढ़ के नए थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार:अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई और यातायात व्यवस्था सुधारने का दिया आश्वासन

राजगढ़ के नए थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार:अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई और यातायात व्यवस्था सुधारने का दिया आश्वासन

राजगढ़ : राजगढ़ में गुरुवार शाम को नवनियुक्त थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया। पूर्व थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिया के सुजानगढ़ स्थानांतरण के बाद उन्होंने कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्टाफ से परिचय किया और लंबित मामलों की जानकारी ली।

थाना प्रभारी कुमार ने क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी और तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अवैध शराब के कारोबार पर विशेष चेतावनी दी। गली-मोहल्लों में किराना दुकानों से होने वाली अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि वे जल्द ही शहर के प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी।

Related Articles