[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

22 जनवरी को महात्मा ज्योतिबा फुले भवन का होगा लोकार्पण:माली समाज ने 5 करोड़ की लागत से कराया निर्माण कार्य, पूर्व सीएम अशोक गहलोत करेंगे शिरकत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

22 जनवरी को महात्मा ज्योतिबा फुले भवन का होगा लोकार्पण:माली समाज ने 5 करोड़ की लागत से कराया निर्माण कार्य, पूर्व सीएम अशोक गहलोत करेंगे शिरकत

22 जनवरी को महात्मा ज्योतिबा फुले भवन का होगा लोकार्पण:माली समाज ने 5 करोड़ की लागत से कराया निर्माण कार्य, पूर्व सीएम अशोक गहलोत करेंगे शिरकत

सरदारशहर : सरदारशहर के ताल मैदान में माली सैनी सेवा समाज द्वारा एक महत्वाकांक्षी परियोजना पूरी की गई है। समाज ने पांच करोड़ रुपए की लागत से महात्मा ज्योतिबा फुले भवन का निर्माण कराया है, जिसका लोकार्पण 22 जनवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा।

समाज के अध्यक्ष शिव भगवान सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान जयपुर के अनुभव चंदेल, चूरू सभापति पायल सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

नवनिर्मित दो मंजिला भवन में समाज के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें 21 कमरे, दो बड़े हॉल और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह भवन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करेगा। कार्यक्रम की तैयारियों में समाज के उपाध्यक्ष बृजमोहन तंवर, सचिव मोहनलाल तंवर, कोषाध्यक्ष गुलाबचंद गौड़ सहित अन्य पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

Related Articles