[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुरक्षा प्रबंधन योजना प्रशिक्षण शिविर शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुरक्षा प्रबंधन योजना प्रशिक्षण शिविर शुरू

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सुरक्षा के सभी मापदंडों को समझाया जाएगा

खेतड़ीनगर : केसीसी प्रशासन भवन के सभागार भवन में गुरुवार को तीन दिवसीय एकेएस कंसलटेंस के सौजन्य से सुरक्षा प्रबंधक योजना एवं एसएमपी समीक्षा संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे। एसएमपा अध्यक्षता केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीडी गुप्ता ने कहा कि कार्य करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने आठ माह पूर्व कोलिहान खदान में हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि केसीसी की रेस्क्यू टीम ने बड़ी सावधानीपूर्वक कार्य करते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी सुरक्षा के मापदंडों को समझाया जाएगा। पीडी बोहरा ने कहा कि तीन दिवसीय सुरक्षा प्रबंधक योजना एवं एसएमपी समीक्षा संगोष्ठी के दौरान आपातकालीन प्रतिक्रिया और निकासी योजना (ईआईपी) और स्तर नियंत्रण निगरानी योजना (एससीएएमपी) खेतड़ी, कोलिहान खदान के लिए वाइंडिंग संचालन और रखरखाव प्रथाओं के विषय पर डा. एके सिन्हा, करूना मोय घोष व सोमेंदु कुमार माजी प्रशिक्षण देंगे।

शिविर में खेतड़ी खदान, कोलिहान खदान मैनेजर टीम एवं ठेकेदार प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिविर का समापन 18 जनवरी को होगा। इस मौके पर संजू सी सेम, संजय सिंह, मयूख चटर्जी, एस शिव दर्शी, वनेंदू भंडारी, डॉ. सुजीता, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, डॉ. गोपाल राठी, एके शर्मा, राहुल रॉय सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहे

Related Articles