[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद कुलदीप सिंह के नाम पर होगा स्कूल:जनरल रावत के साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर को तीन साल बाद मिला सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

शहीद कुलदीप सिंह के नाम पर होगा स्कूल:जनरल रावत के साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर को तीन साल बाद मिला सम्मान

शहीद कुलदीप सिंह के नाम पर होगा स्कूल:जनरल रावत के साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर को तीन साल बाद मिला सम्मान

सिंघाना : झुंझुनूं जिले के सिंघाना क्षेत्र में स्थित घरड़ाना खुर्द की पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय स्कूल का नाम अब शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के नाम पर रखा जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव 8 दिसंबर 2021 को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को चिरस्थायी बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा लगातार स्कूल के नामकरण की मांग की जा रही थी।

इस मामले में नई प्रगति तब हुई जब झुंझुनूं उपचुनाव में जीते विधायक राजेंद्र भांबू ने शहीद की तीसरी पुण्यतिथि पर ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया। उन्होंने 27 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और व्यक्तिगत मुलाकात में भी इस मुद्दे को उठाया। विधायक ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि पूर्व सरकार ने 2021 में कई आश्वासन दिए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर द्वारा जारी आदेश में डीईओ मुख्यालय झुंझुनूं को स्कूल का नाम परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्णय से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। साथ ही स्थानीय लोगों की मांग है कि गांव में एक स्टेडियम का भी निर्माण किया जाए।

Related Articles