[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली लाइन से प्रभावित किसानों ने किया प्रदर्शन:देवगांव में प्रशासन का पुतला फूंका, 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट कूच की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बिजली लाइन से प्रभावित किसानों ने किया प्रदर्शन:देवगांव में प्रशासन का पुतला फूंका, 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट कूच की चेतावनी

बिजली लाइन से प्रभावित किसानों ने किया प्रदर्शन:देवगांव में प्रशासन का पुतला फूंका, 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट कूच की चेतावनी

नवलगढ : 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन से प्रभावित किसान संघर्ष समिति ने मंगलवार को प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। समिति के प्रवक्ता कपिल ऐचरा के नेतृत्व में देवगांव और साँगासी मांडासी पंचायत के किसानों ने प्रशासन का पुतला दहन किया। किसान नेताओं महावीर देवगांव और भवरसिंह मांडासी ने 20 जनवरी को होने वाले कलेक्ट्रेट कूच की तैयारियों के लिए किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो वे आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।

किसान नेता सतीश पूनिया और विजेन्द्र कुल्हरी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही किसानों का केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है और बाद में उन्हें कॉरपोरेट घरानों के हवाले कर देती है। कॉमरेड कपिल ऐचरा ने बताया कि पगड़ी संभाल किसान अभियान के तहत जेजूसर डाबड़ी और तोगड़ा गांवों में जनसंपर्क किया जाएगा और डाबड़ी के आम चौक पर भी प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा। कार्यक्रम में धर्मा देवगांव, जगदीश शेखावत, महेश पूनियां, कपिल मेघवाल, सुनील ऐचरा, भवानीसिंह, विक्रम, मनोहरसिंह, कर्मवीर सिंह, राजकुमार, विजेंद्र, तेजपाल, राजेन्द्र पूनियां, महेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles