[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर मीट में नवलगढ़ का शानदार प्रदर्शन:राधेश्याम मोरारका कॉलेज की टीम ने जीता दूसरा स्थान, रंगोली में भी मिला तीसरा स्थान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर मीट में नवलगढ़ का शानदार प्रदर्शन:राधेश्याम मोरारका कॉलेज की टीम ने जीता दूसरा स्थान, रंगोली में भी मिला तीसरा स्थान

राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर मीट में नवलगढ़ का शानदार प्रदर्शन:राधेश्याम मोरारका कॉलेज की टीम ने जीता दूसरा स्थान, रंगोली में भी मिला तीसरा स्थान

नवलगढ : जयपुर के आचार्य कुलम शिक्षण संस्थान में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रोवर मूट रेंजर मीट का आयोजन 10 से 14 जनवरी तक किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ट्रेनर नीरज कुमार के अनुसार, मीट में 23 विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महाविद्यालय की रोवर क्रू रेंजर टीम ने ग्रुप स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, रंगोली प्रतियोगिता में रेंजर खुशबू सैनी और रेणु कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम में रेंजर्स खुशबू सैनी, तमन्ना कुमावत, संतोष कुमारी, रेणु कंवर, रवीना खींचड़, मेनका सैनी, अंकिता सैनी, पंकज कुमारी, पायल फगेड़िया, प्रियंका कुमारी, दीपिका बिर्ख और रोवर्स पंकज सैनी, मोहम्मद आवेश, आदित्य मीणा, योगेश भौकल तथा रवि मीणा शामिल थे। विजयी टीम के नवलगढ़ लौटने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अरविंद महला, जिला आर्गेनाइजर प्रदीप इशरवाल, रोवर लीडर श्रवण कुमार सैनी और रेंजर लीडर प्रियंका भामू सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने टीम को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles