[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घबराहट में महिला ने सबूत नष्ट करने के लिए शव को नीचे उतारा और फिर घसीटकर सड़क किनारे पटका, मोबाइल सिम तोड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

घबराहट में महिला ने सबूत नष्ट करने के लिए शव को नीचे उतारा और फिर घसीटकर सड़क किनारे पटका, मोबाइल सिम तोड़ी

पड़ोसी महिला के घर खाना खाया, फिर विवाद हुआ तो महिला बाहर चली गई, पीछे से शराब सेल्समैन ने कर ली आत्महत्या

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : भोजनगर की कीरों की ढाणी के शराब सेल्समैन हंसराज की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। हंसराज ने शु₹वार की रात पड़ोसी महिला के घर पर खाना खाया। खाना खाने के दौरान ही महिला के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने पर महिला उसे घर में ही छोड़कर बाहर चली गई। वह जब वापस लौटी तो हंसराज उसके घर में फंदे पर लटका मिला। इससे घबराई महिला ने सबूत नष्ट करने के मकसद से हसंराज को नीचे उतारा और उसकी लाश को घसीटकर पड़ोस के घर के पास सड़क किनारे पटक दिया और मोबाइल से सिम निकाल कर तोड़ दी।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सबूत मिटाने के आधार पर प्रेमिका को 14 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रेमी के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने की बात कही है।

हंसराज की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया था।
हंसराज की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया था।

हंसराज की मौत का खुलासा: महिला को जेल

गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह हंसराज का शव सड़क किनारे मिला था। परिजन की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराने पर 11 लोगों की एक टीम बनाकर जांच शुरू की तो सामने आया कि हंसराज के पड़ोस में रहने वाली विधवा महिला गीता देवी से अवैध संबंध थे। हंसराज शु₹वार की रात को उसके घर गया। जहां पर खाना खा रहा था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान गीता घर से बाहर चली गई। पीछे से हंसराज ने उसके घर में बने टीनशेड के छपरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब कुछ समय बाद गीता वापस आई तो हंसराज को लटका देख कर वह घबरा गई। उसने दरांती से पहले फंदे को काटा और हंसराज के शव को नीचे उतारा। उसने हंसराज के मोबाइल की सिम तोड़ी और शव को घसीटकर खेमचंद के घर के पास सड़क किनारे डाल दिया। यहां से वापस घर पहुंची और हंसराज के मोबाइल, फंदा काटने में काम ली गई दरांती, फंदा बनाया गया दुपट्टा अपने घर में छुपा लिया।

तीन साल से महिला के संपर्क में था हंसराज

प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतक हंसराज करीब तीन साल से महिला गीता से जमीन आदि के विवाद को लेकर संपर्क था। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी संबंध हो गए। गीता की अनुचित मांगों व व्यवहार से प्रताडित होकर शु₹वार रात को हंसराज ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला को गिरतार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कॉल डिटेल से पता चला

कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपी महिला तक पहुंची। हंसराज की ओर से शुक्रवार की रात अंतिम कॉल गीता देवी को किया गया था। इस पर पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने महिला से सताई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया।

हंसराज शराब की दुकान पर सेल्समैन था। घटना वाली रात को उसने गर्लफ्रेंड के घर ही खाना खाया था।
हंसराज शराब की दुकान पर सेल्समैन था। घटना वाली रात को उसने गर्लफ्रेंड के घर ही खाना खाया था।

हत्या या आत्महत्या: पुलिस मामले को सुसाइड मान रही है

कमलेश चौधरी ने बताया- पुलिस इस मामले को सुसाइड मान रही है, लेकिन परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। गला घोंटने के निशान भी पाए गए थे। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परसरामपुरा अस्पताल में मॉर्च्युरी के बाहर धरना भी दिया था। रिपोर्ट में हत्या कर शव को घर के बाहर रोड पर पटकने की आशंका जताई गई थी।

हंसराज की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया था।
हंसराज की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया था।

हंसराज के भाई ने जताया हत्या का अंदेशा, धरना भी दिया था

कीर की ढाणी निवासी रणजीत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई हंसराज शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। 10 जनवरी की रात करीब 10 बजे वह खाना खाने के लिए बैठा था। उसी समय उसके फोन पर एक कॉल आया और वह फोन पर बात करते-करते घर से बाहर निकल गया। अगले दिन सुबह उसका शव सड़क किनारे मिला।

इस मामले में हंसराज के भाई रणजीत ने सवाल उठाए हैं। रणजीत का कहना है कि वह अकेली 40 साल के युवक के शव को फंदे से नीचे उतारकर अपने घर से करीब 50 मीटर दूर सड़क तक कैसे लेकर गई? क्या इस वारदात में महिला के साथ कोई दूसरा भी शामिल था?

डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ने सबूत नष्ट करने का प्रयास किया, जिसके लिए उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles