[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवाओं ने जमकर उठाया पतंगबाजी का लुत्फ, दिनभर चलता रहा वो काटा वो मारा का दौर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवाओं ने जमकर उठाया पतंगबाजी का लुत्फ, दिनभर चलता रहा वो काटा वो मारा का दौर

युवाओं ने जमकर उठाया पतंगबाजी का लुत्फ, दिनभर चलता रहा वो काटा वो मारा का दौर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : मकर सक्रांति का पावन पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अलसुबह तेज सर्दी होने के बावजूद भी पतंगबाजी के लिए युवा छतों पर चढ़ गए। डीजे व संगीत की धुन पर युवा दिनभर पतंगबाजी का आनंद लेते रहे। युवाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाया। देर शाम तक आसमान रंगीन नजर आया और वो काटा- वो मारा का दौर चलता रहा। पतंगबाजी के साथ-साथ युवा छतों पर चढ़कर घेवर व फीणी का भी आनंद लेते रहे। घरों में महिलाएं दिनभर दान-पुण्य करती नजर आई। बाजारों में देर शाम तक घेवर, फीणी, दाल बड़े व पतंगों की दुकानों पर भीड़ नजर आई। दोपहर में चटक धूप निकलने और हवा का रुख अनुकूल होने से युवाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Related Articles