भटिंडा-जयपुर ट्रेन का संचालन फिर से शुरू
भटिंडा-जयपुर ट्रेन का संचालन फिर से शुरू

चिड़ावा : दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि भटिंडा-जयपुर ट्रेन का संचालन आज से फिर से शुरू हो गया है। यह ट्रेन वाया चिड़ावा, झुंझुनूं और सीकर होते हुए नया नंबर 54703/04 के साथ चलाई जा रही है। आज दोपहर 12:15 बजे यह ट्रेन चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों ने इसके संचालन शुरू होने पर राहत महसूस की, क्योंकि इसका किराया कम है और यह यात्रा को सुलभ बनाती है। 45 दिनों के बाद हुई वापसीः जयपुर जंक्शन पर मरम्मत कार्य के चलते यह ट्रेन 45 दिनों के लिए बंद थी। अब इसके पुनः शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है। यात्रियों ने दैनिक रेल यात्री संघ और रेलवे प्रशासन का धन्यवाद किया और इस सेवा को नियमित बनाए रखने की मांग की।