[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीतसर बालाजी धाम मे सात कुण्डीय महायज्ञ का समापन श्रदालुओं ने दी 11लाख से अधिक आहुतिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीतसर बालाजी धाम मे सात कुण्डीय महायज्ञ का समापन श्रदालुओं ने दी 11लाख से अधिक आहुतिया

सीतसर बालाजी धाम मे सात कुण्डीय महायज्ञ का समापन श्रदालुओं ने दी 11लाख से अधिक आहुतिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़

झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर मे सीतसर बालाजी धाम मन्दिर मे पंडित गुरु सांवलराम महाराज के 41 वे निर्वानोतस्व पर चल रहे सात कुण्डीय महायज्ञ का सोमवार देर रात्रि को समापन हुआ मन्दिर समिति के अध्यक्ष पी एल शर्मा सचिव सुरेश शर्मा इंजीनियर रवि पारीक ने सयुक्त रूप से बताया की मन्दिर के महंत पुष्कर लाल पारीक के सानिध्य मे चल रहे सात कुण्डीय महायज्ञ मे श्रदालुओं व 101 विवाहित जोड़ो ने विश्व शांति और जन कल्याण के लिए 11 लाख से अधिक आहुतिया दी। महायज्ञ केशरदेव दाधीच द्वारा संपन्न करवाया गया। इससे पूर्व पंडित गुरु साँवलराम की मूर्ति का दुग्ध अभिषेक किया गया और मन्दिर को रंग बिरंगे सुंगधित फूलो से और विधुत रोशनी से सजाया गया। मन्दिर मे आने वाले सभी श्रदालुओं के प्रसाद खाने के लिए तीन दिन लगातार भंडारा चलता रहा वही दूर दराज से आने वाले यात्रियो के रहने खाने पिने की मन्दिर समिति द्वारा नि शुल्क व्यवस्था थी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़, अभिषेक अंकित शर्मा, सावित्री देवी, विकास पारीक, ललिता देवी, राजेश, संजय, राकेश चिंचडोली, अजय, श्याम लाल, नरेंद्र, भाम्भू, नरेन्द्र काँसुजिया, बनवारीलाल शर्मा, श्रवण कुमार मीणा, हिमांशु पारीक, नरेश पारीक, चीकू पारीक, नीकु पारीक, परिंजल पारीक, राकेश बुढ़ानिया, शीला देवी सहित अनेक कार्यकर्त्ताओ का योगदान रहा।

Related Articles