देखते ही देखते धरती में समा गया डंपर, हाइवे पर बन गया 25 फीट गहरा गड्ढा
अलवर : अलवर में आज सुबह मिट्टी से भरा डंपर धरती समां गया। डंपर स्लो स्पीड में हाईवे से गुजर रहा था। अचानक धमाके के साथ पीछे का हिस्सा जमीन में धंसते हुए डंपर सीधे खड़ा हो गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डंपर धंसता नजर आया है। डंपर के अंदर केबिन में ड्राइवर भी था, जिसे लोगों ने बाहर निकालकर जान बचाई।
सड़क धंसने और गड्ढे में डंपर गिरने से लंबा जाम लग गया। करीब साढ़े चार घंटे बाद क्रेन के जरिए डंपर को गड्ढे से निकाला गया। डंपर में करीब 20 टन वजन था। बताया जा रहा है कि सीवरेज और पानी की लाइन में लीकेज के कारण सड़क धंस गई।
सीसीटीवी में जमीन में धंसते आया नजर
हादसा सुबह साढ़े 8 बजे अलवर शहर के नेशनल हाईवे 248A की सर्विस लेन पर हुआ। सीसीटीवी में डंपर हाईवे की सर्विस लेन से जाता नजर आ रहा है। डंपर के अचानक धंसते ही 25 फीट चौड़ा और इतना ही गहरा गड्ढा बन गया। गड्ढे में डंपर के आगे का हिस्सा ऊपर और पीछे का पार्ट नीचे की ओर से था। इससे ड्राइवर की जान बच गई। ट्रक नेशनल हाईवे 248A से गुजर रहा था। उसमें मिट्टी भरी हुई थी। हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हाईवे की सर्विस लेन पर हुआ।
ड्राइवर बोला- अचानक ट्रक नीचे गया, कुछ समझ नहीं आया
ड्राइवर सहीराम ने बताया- डंपर में मिट्टी भरकर अलवर के पास बगड़ तिराहा जा रहा था। हनुमान सर्किल से करीब 500 मीटर आगे जेएस फॉर व्हील्स के सामने साइड वाली लेन पर था। अचानक ट्रक नीचे चला गया और मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था। इतना भी होश नहीं रहा कि केबिन से बाहर छलांग लगा सकूं। आसपास के लोगों ने बाहर निकाला था।
20 टन क्षमता की क्रेन के जरिए डंपर को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद 30 टन क्षमता की क्रेन मंगवाई गई। तब जाकर करीब साढ़े चार घंटे बाद डंपर निकाला जा सका।
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- दो सेकेंड में धंसा सड़क
प्रत्यक्षदर्शी राजेश चौधरी ने बताया- अचानक तेज धमाके की आवाज आई। डंपर महज दो सेकेंड में ही सड़क धंसने से जमीन में चला गया। हाईवे पर लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है। वाहन रुक गए और लंबी कतार लग गई।
लीकेज के कारण धंसी सड़क
हाईवे के कुछ हिस्से का निर्माण करीब ढाई साल पहले हुआ था। करीब 10 किलोमीटर की रोड को 118 करोड़ रुपए में बनाया गया था। इस पर टोल प्लाजा भी है। हाईवे के नीचे पानी और सीवरेज की लाइन भी है। जानकारों का कहना है कि पानी की लीकेज से जमीन बैठ जाती है। इसे सड़क धंसने का कारण माना जा रहा है।