अजय वर्मा की अनोखी पहल: बाइकर्स के लिए U-आकार का जुगाड़, चाइनीज मांझे से बचाव का समाधान
अजय वर्मा की अनोखी पहल: बाइकर्स के लिए U-आकार का जुगाड़, चाइनीज मांझे से बचाव का समाधान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : होमगार्ड अजय वर्मा व मोहम्मद अनीश कुरेशी पुत्र यूनुस कुरेशीने चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए एक व्यावहारिक और सरल समाधान निकाला। उन्होंने बाइकर्स को चाइनीज मांझे से बचाने के लिए U-आकार के जुगाड़ बांटे। झुंझुनूं शहर में अजय वर्मा व मोहम्मद अनीश कुरेशी पुत्र यूनुस कुरेशी200 से अधिक बाइकर्स को यह जुगाड़ निशुल्क वितरित किया।
क्या है यह U-आकार का जुगाड़?
यह जुगाड़ बाइक के हैंडल पर लगाया जाता है। मांझे से टकराने पर यह सुरक्षा कवच का काम करता है और बाइकर्स की गर्दन को चोटिल होने से बचाता है। इसे लगाना आसान और किफायती है।
अजय वर्मा का उद्देश्य
अजय वर्मा ने कहा, “हर साल चाइनीज मांझे की वजह से कई जानलेवा हादसे होते हैं। यह जुगाड़ लोगों की जान बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया गया है।” उन्होंने झुंझुनूं शहर में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि चाइनीज मांझे का बहिष्कार करना और सुरक्षित विकल्प अपनाना जरूरी है।
लोगों की प्रतिक्रिया
बाइकर्स और स्थानीय निवासियों ने इस पहल की खूब प्रशंसा की। जुगाड़ पाने वाले कई लोगों ने कहा कि यह एक छोटे कदम से बड़ी समस्या का समाधान है। अजय वर्मा की इस पहल से झुंझुनूं के लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्होंने चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान को समर्थन देने का वादा किया।